भीगी-भीगी रातों में Bheegi Bheegi Raaton Mein Lyrics in Hindi – Kishore Kumar

Bheegi Bheegi Raaton Mein lyrics in Hindi from the movie Ajanabee sung by Kishore Kumar, Lata Mangeshkar Composed by R. D.Burman Lyrics penned by Anand Bakshi

▶︎ See music video of Bheegi Bheegi Raaton Mein Song on Ultra Bollywood YouTube channel for your reference and song details. Bheegi Bheegi Raaton Mein lyrics in Hindi
🎤 Singer(s) Kishore Kumar, Lata Mangeshkar
🎝 Music R. D.Burman
🖊 Lyrics Writer(s) Anand Bakshi
🏷 Label Ultra Bollywood

Bheegi Bheegi Raaton Mein Lyrics in Hindi


भीगी-भीगी रातों में
मीठी-मीठी बातों में
ऐसी बरसातों में
कैसा लगता है
हाँ!

ऐसा लगता है
तुम बनके बादल
मेरे बदन को भीगो के मुझे
छेड़ रहे हो, छेड़ रहे हो

ऐसा लगता है
तुम बनके बादल
मेरे बदन को भीगो के मुझे
छेड़ रहे हो, छेड़ रहे हो

अंबर खेले होली, उइमा
भीगी मोरी चोली, हमजोली, हमजोली
अंबर खेले होली, उइमा
भीगी मोरी चोली, हमजोली, हमजोली

हो पानी के इस रेले में
सावन के इस मेले में
छत पे अकेले में, कैसा लगता है

ऐसा लगता है तुम बनके घटा
अपने सजन को भीगो के खेल
खेल रही हो, खेल रही हो

ऐसा लगता है
तुम बनके बादल
मेरे बदन को भीगो के मुझे
छेड़ रहे हो, छेड़ रहे हो

बरखा से बचा लूँ
तुझे सीने से लगा लूँ
आ छुपा लूँ, आ छुपा लूँ
बरखा से बचा लूँ
तुझे सीने से लगा लूँ
आ छुपा लूँ, आ छुपा लूँ

दिल ने पुकारा देखो
रुत का इशारा देखो
उफ़ ये नज़ारा देखो
कैसा लगता है
बोलो?

ऐसा लगता है कुछ हो जाएगा
मस्त पवन के यह झोके सैयां
देख रहे हो, देख रहे हो

ऐसा लगता है
तुम बनके बादल
मेरे बदन को भीगो के मुझे
छेड़ रहे हो, छेड़ रहे हो

ह्म्म्म..
ह्म्म्म..